बान्दीकुई/दौसा/जयपुर।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बांदीकुई पहुँच कर
वरिष्ठ संघ प्रचारक शिवलहरी शर्मा के पिता स्व.राम लाल शर्मा के निधन पर तीये की बैठक में शोक व्यक्त किया।परिजनों को सांत्वना दी।स्व.शर्मा की पत्नी को राजे ने गले लगा कर उन्हें ढाँढस भी बँधाया।स्व.शर्मा के चित्र को पुष्प अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
राजे के साथ पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी,काली चरण सराफ,प्रताप सिंह सिंघवी,राजपाल सिंह शेखावत,विधायक अशोक लाहोटी,जयपुर सांसद राम चरण बोहरा थे।जयपुर से बाँदीकुई जाते समय जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में लोग फूल मालाएँ लेकर खड़े थे,लेकिन शोक के कारण राजे ने मालाएँ नहीं पहनी।

भाभड़ा जी के जाने हाल
बाँदीकुई से लौटने के बाद राजे भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री हरी शंकर भाभड़ा के घर गई जहां उन्होंने भाभड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली।वे पूर्व उप मुख्यमंत्री के घर क़रीब एक घंटा रुकी।उनके परिजनों से बात की।

बैंसला की कुशलक्षेम पूछीं
भाभडा की सम्भाल पूछने के बाद श्रीमती राजे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की कुशल क्षेम पूछने सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गई।जहां उन्होंने चिकित्सकों से बैंसला के स्वास्थ्य की जानकारी ली।बैंसला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

LEAVE A REPLY