Vasundhara Raje, sani, Saturn Maharaj, Temple
Vasundhara Raje, sani, Saturn Maharaj, Temple

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में कपासन के नजदीक शनि महाराज (आली) मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। राजे का मंदिर के पुजारी कैलाश गिरी जी ने भादसोड़ा से कपासन तक सड़क विकास कार्य की घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस सड़क के विकसित होने से सांवलियाजी मंदिर और शनि महाराज मंदिर तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री को उन्होंने मंदिर प्रबन्धकारिणी की ओर से शनि महाराज की तस्वीर भी भेंट की। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY