जयपुर। भाजपा मुख्यालय में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर खरीद मामले में दलाल मिशेल के बयान के आधार पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और कमीशन लेने के आरोप जड़े। राजेन्द्र राठौड़ ने अगस्ता हेलिकॉप्टर स्कैम मामले में मिशेल के बयानों की चार पेजों की एक प्रति भी सौंपी, जिसमें कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।
राठौड़ ने यह भी कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार की गंगोत्री कांगेस के शीर्ष नेतृत्व से ही निकल रही है। जब से क्रिश्चियन मिशेल का इस मामले में प्रत्यर्पण हुआ है, कांग्रेसी नेता बौखला रहे है। इटली के मिलान शहर के कोर्ट के फैसले में सोनिया गाँधी और अहमद पटेल के नाम सामने आये है। राजेन्द्र राठौड़ से जब राजस्थान में भी अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीद मामले में सवाल दागा गया तो वे बगले झांकने लगे और उनसे कुछ बोलते नहीं बना।
फिर हंसते हुए मीडियाकर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए राठौड़ ने प्रेसवार्ता को विराम दे दिया, हालांकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय अगस्ता हेलिकॉप्टर खरीद मामले में राजेन्द्र राठौड़ अंत तक कुछ नहीं बोले और हंसते हुए चले गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रथम कार्यकाल में अगस्ता हेलिकॉप्टर की खरीद हुई है। इस खरीद को लेकर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगे थे। तब कांग्रेस ने कई तरह के सवाल उठाए थे।