जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार शाम को प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों से रुबरु होगी। शाम चार बजे सीएमओ में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वसुंधरा राजे कलक्टरों से फ्लैगशिप योजनाओं का फीडबैक लेगी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ जनता तक कैसे पहुंचे, इसके लिए दिशा-निर्देश देगी। सात जुलाई को पीएम नरेन्द्र मोदी के फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों की जनसभा के सफल आयोजन को लेकर सीएम राजे कलक्टर्स को बधाई देगी। इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता भी रहेंगे।