हर वो काम किया जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आए:मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे
जयपुरर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हनुमानगढ शहर को एक हजार करोड़ रूपए के रिंग रोड़ की सौगात देने की घोषणा की है। हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि 80 करोड़ रूपए के रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू करने सहित 120 करोड़ रूपए के कामों की सौगात हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शीघ्र मिलेगी।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के समक्ष राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान रावतसर में पूर्व विधायक धमेन्द्र मोची अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।हनुमानगढ़ सभा में अरोड़वंशी समाज के अध्यक्ष सतीश कटारा सहित कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने गोशालाओं के विकास के लिए आठ सौ करोड रूपए खर्च किए हैं। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने गोशालाओं पर मात्र 300 करोड़ रूपए ही खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि हमने गोशालाओं के लिए मिलने वाले अनुदान का समय तीन महीने से बढ़ाकर छह महीने किया है। साथ ही हर जिले में एक-एक नंदी गोशाला भी बनाई जाएगी।
इससे पहले संगरिया की विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में किसानों और पशुपालकों को खुशहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बात चाहे 30 लाख किसानों के ऋण माफ करने की ऐतिहासिक योजना की हो, नहरी तंत्र को सुदृढ़ करने की या इस साल के अंत तक किए जाने वाले 80 हजार करोड़ रूपए के ऋण वितरण की, हमने हर वो काम किया जिससे किसान भाईयों के चेहरों पर मुस्कान आए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर वह योजनाएं बनाई जिससे हमारी माताएं-बहनें सशक्त हों और युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार मिले। एक ऐसे स्वाभिमानी राजस्थान का निर्माण हो जिससे हर प्रदेशवासी गर्व महसूस कर सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली तंत्र को मजबूत करने के साथ यह सुनिश्चित किया सबसिड़ी किसानों को दी। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जिले मंे 270 करोड़ रूपए से बिजली तंत्र को सुदृढ़ किया गया है। इसी का नतीजा है कि आज किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं आदि को भरपूर बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण तथा सौभाग्य योजना के तहत हम ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं कि मार्च 2019 तक प्रदेश का हर घर बिजली से रोशन होगा।
-दुष्कर्म की घटनाएं रोकने के लिए बनाया सख्त कानून
राजे ने कहा कि 12 साल से कम उम्र की बालिकाओं से दुष्कर्म करने वालों के लिए सरकार ने फांसी की सजा देने का प्रावधान किया। ऐसे कई मामलों में अपराधियों को अदालत ने सख्त सजा दी है। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना, भामाशाह योजना, लैपटाॅप, स्कूटी तथा साईकिल वितरण जैसी योजनाओं से सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि बालिका के जन्म पर समाज की मानसिकता में बदलाव आए और हमारी माताएं-बहनों का सम्मान बढे।
-शिक्षा में दिलाया अव्वल मुकाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार इतनी अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों को एक साथ क्रमोन्नत कर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। शिक्षकों के करीब 78 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गईं। करीब 86 हजार शिक्षकों की और भर्ती प्रक्रियाधीन है। जिससे स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या अब नहीं रहेगी। पहले जहां शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान देश में 26वें स्थान पर था जो हमारी सरकार के प्रयासों से दूसरे स्थान पर आ गया है।
राजे ने कहा कि सरकार ने संगरिया क्षेत्र में 175 करोड़ रूपए से इंदिरा गांधी नहरी तंत्र को मजबूत कर क्राॅस रेगुलेटर, री-माॅडलिंग, री-लाइनिंग, खालों के निर्माण कराए जिससे किसानों को खेतों के लिए अधिक पानी मिला। साथ ही 32 करोड़ रूपए से नहरी पानी पर आधारित 19 जल योजनाओं के संवर्धन कार्य कराए गए। जिनसे 150 गांवों को पीने का पानी मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगरिया क्षेत्र को 80 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात जल्द मिलेगी।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप, सहकारिता मंत्री श्री अजयसिंह किलक, खाद्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, खनन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, राज्य जनअभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, सांसद श्री निहालचंद, श्री मनोज राजोरिया, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री कृष्ण कड़वा, श्री राजेन्द्र भादू, पूर्व मंत्री श्री देवीसिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।