Vedanta Group, invest $16 billion, Rajasthan,Jan Prahari Express News

जयपुर। वेदांता समूह के सीएमडी अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके राजस्थान में निवेश संबंधी चर्चा की। वेदांता समूह राजस्थान में चालीस हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री की अपार संभावनाएं हैं। वेदांता समूह आने वाले समय में 16 बिलियन डॉलर का अलग से निवेश करेगा।

राजस्थान में अक्षय ऊर्जा की असीम संभावना है। केयर्न एनर्जी और हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में सोलर एनर्जी का बेटरी में स्टोरेज विकसित कर रहे हैं। यह काम 2023 तक पूरा होगा। 2025 तक 100 फ ीसदी स्टोरेज बिजली का रात में उपयोग करेंगे। अनिल अग्रवाल ने बताया कि सेमी कंडक्टर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 76 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। हमारे समूह की जापानी कंपनी इस फ ील्ड में है। देश में 100 फ ीसदी आयात पर निर्भर है। आने वाले तीन साल में यह सीन बदल जाएगा। चीन की तरह हमें भी 25 फ ीसदी लागत पर मोबाइल जैसे प्रोडक्ट मिलेंगे। अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राजस्थान में सिल्वर पार्क बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की है। राजस्थान में सिल्वर प्रोडक्शन के साथ रिफ ाइनिंग का काम भी होता है।

LEAVE A REPLY