जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता दल ने कालवाड़ उपखण्ड मेें हाथोज स्थित वेदान्ता इन्टरनेशनल स्कूल मेें छापा मारकर मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी करने का बड़ा मामला पकड़ा है। बिजली चोरी के इस मामले में एक करोड़ बहत्तर लाख रुपए के राजस्व का निर्धारण किया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक  अनिल कुमार बोहरा ने बताया कि जयपुर जिला वृत के अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण बीण्एलण्जाट व अधिशाषी अभियन्ता मीटर्स बीण्एलण्शर्मा ने वेदान्ता इन्टरनेशनल स्कूल के विद्युत मीटर की जांच की, जिसमें उपभोक्ता द्वारा मीटर को पीछे से काटकर विद्युत उपभोग का रिकार्डिंग 60 प्रतिशत धीमा कर रखा था। सतर्कता जांच टीम द्वारा मौके पर ही विजीलेन्स जांच रिपोर्ट भर कर एवं कनेक्शन काट कर मीटर को जब्त करने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को बिजली चोरी के मामले में एक करोड़ बहत्तर लाख रुपए की सिविल लाईबलिटी जमा कराने का नोटिस दिया गया है, जिसके 7 दिन में जमा नही कराने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।

1 COMMENT

  1. अच्छा लेख। धन्यवाद janprahari.समाचार पत्र। धन्यवाद राकेश शर्मा जी

LEAVE A REPLY