नयी दिल्ली। वेदांता लि. ने आज राजस्थान तेल क्षेत्र से तेल एवं गैस उत्पादन 1,00,000 बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए 85 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी की विस्तार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। पहले इन क्षेत्रों का परिचालन केयर्न इंडिया करती थी जिसका अब वेदांता लि. में विलय हो चुका है।
कंपनी ने कहा, ‘‘तेल एवं गैस कारोबार ने अगले चरण की वृद्धि शुरू कर दी है। इससे तेल तथा तेल समकक्ष गैस का उत्पादन प्रतिदिन एक लाख बैरल बढ़ाया जा सकेगा।’’ कंपनी ने कहा कि उसके उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2019-20 तक अपना तेल एवं तेल समकक्ष गैस का उत्पादन बढ़ाकर 2,75,000 से 3,00,000 बैरल प्रतिदिन कर सकेगी। फिलहाल कंपनी राजस्थान क्षेत्र में प्रतिदिन 1,60,000 बैरल से भी कम का तेल एवं तेल समकक्ष गैस का उत्पादन करती है।