जयपुर। हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा के प्रतीक रहे वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती भाजपा मुख्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान सरकार के मंत्री हेमसिंह भड़ाना, बाबूलाल वर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश चेलावत सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के चित्र पर पुष्पों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने कहा कि सावरकर भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। इसलिए उन्हें स्वातंत्र्यवीर और वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय वीर सावरकर को है। वे न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे। वहीं महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। वे एक ऐसे इतिहासकार भी थे, जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की विजय इतिहास को प्रमाणिक ढंग से लिपिबद्ध किया था।