– डूडी का सवाल, मैं गौपालक हूं कितने विहिप नेता गौपालक हैं, हिन्दू समाज बहुत विराट इसे संकीर्णता की लाठी से हांकना गलत, विहिप व बजरंग दल हिन्दू समाज का चेहरा नहीं
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि हिन्दू समाज बहुत विराट है और विहिप व बजरंग दल हिन्दू समाज के असली प्रतिनिधि नहीं हैं। प्रदेश में ही करोड़ों हिन्दू रहते हैं लेकिन विहिप व बजरंग दल के सदस्यों की संख्या पांच सौ भी नहीं है। ऐसे में ये संगठन सम्पूर्ण हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। विहिप व बजरंग दल सिर्फ अपने अपराध छिपाने के लिए हिन्दू समाज के नाम की आड़ लेते हैं। इसलिए पूरे प्रदेश में सामाजिक स्तर पर जनजागरण कर युवाओं को संगठित कर इन संगठनों की पोल खोली जाएगी और इनके खोखले व पाखण्डी चेहरे को बेनकाब किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल किसी भी मायने में सच्चे गौरक्षक नहीं हैं। डूडी ने खुद के लिए कहा कि वे किसान के बेटे और गौ-पालक हैं। किसान के लिए गाय माता समान है। बीकानेर के सांसद व जिला प्रमुख रहते हुए उन्होंने गौषालाओं के विकास के लिए काम किया है और आज भी गौषालाओं को समय देते हैं। गौ- सेवा उनके संस्कारों में है। डूडी ने सवाल किया कि विहिप व बजरंग दल के कितने नेता गौपालक हैं। डूडी ने कहा कि ये लोग गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं। रामेश्वर डूडी ने विहिप व बजरंग दल पर प्रतिबंध की मांग दोहराते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी केन्द्र सरकार व राजस्थान समेत छह राज्यांे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि क्यों नहीं कथित गौरक्षक दलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाये। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस पहलू खान की हत्या के मामले में दर्ज एक याचिका पर दिये हैं। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछले दिनों कह चुके हैं कि कुछ संगठन गौरक्षा के नाम पर खुलेआम गुण्डागर्दी करते हैं। डूडी ने कहा कि बहरोड़ में एक अप्रैल को जिस तरह पहलू खान को पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बजरंगदल और विहिप को बचाने के लिए पहलू खान को जबरन गौतस्कर करार दे रहे हैं। डूडी ने कहा कि सरकार इसकी सीबीआई जांच कराये तो पूरी भाजपा सरकार बेनकाब हो जाएगी। रामेश्वर डूडी ने कहा कि यदि विहिप व बजरंग दल गौरक्षक हैं तो जब हिंगौनिया गौषाला में हजारों गायें मर रही थीं तब ये संगठन कहां छिप गये थे। प्रदेष में भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर गौषालाओं को पूरा अनुदान नहीं दे रही है और अनेक गौषालाएं दुर्गति का षिकार है। इस मुद्दे पर ये संगठन चुप क्यों हैं।
- सूरतगढ़ में एक मुस्लिम बाहुल्य गांव में छह हजार राठी नस्ल की गायें
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रदेश में अनेक गांवों में मुस्लिम परिवार गौपालन करते हैं। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक मुस्लिम बाहुल्य गांव में छह हजार राठी नस्ल की गायें पाली जाती हैं। पाली जिले के जैतारण में हजरत सैयद मिर्जा अली पीर की दरगाह है जो कि गौरक्षा के लिए शहीद हुए थे। डूडी ने कहा कि भारत कबीर, मीरा, रैदास, नानक, दादू जैसे महान संतों का देष है और संतों की वाणी भारत में संस्कृति की पोषक है। लेकिन विहिप और बजरंग दल विराट हिन्दू समाज को संकीर्णता की लाठी से हांकना चाहते हैं। जो कि स्वीकार्य नहीं है। रामेश्वर डूडी ने कहा कि ये दोनों संगठन कभी भी हिन्दू समाज के सुख-दुःख में आगे नहीं आते हैं और इनकी कोई सामाजिक मान्यता भी हिन्दू समाज में नहीं है। ये दोनों संगठन सिर्फ समाज में विभाजन और उन्माद फैलाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे संगठनों पर राष्ट्रीय हित में तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।
-कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, आरएसएस ने क्या योगदान रहा
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि कष्मीर में जब लाखों हिन्दुओं को विस्थापित कर दिया गया तो विहिप और बजरंग दल ने विस्थापित कष्मीरियों के लिए क्या प्रयास किये। डूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देष की आजादी की लड़ाई लड़ी है और कांग्रेस के नेतृत्व में लाखों लोगों ने बलिदान दिया है। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देश की आजादी और नवनिर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है। आरएसएस ने सिर्फ विहिप और बजरंग दल में धूमिल छवि के लोगों को भर्ती कर हिन्दू समाज की अस्मिता को चोट पहुंचाने का काम किया है। डूडी ने कहा कि समय आ गया है जब ऐसे तत्वों के खिलाफ हिन्दू समाज डटकर खड़ा हो। इसलिए प्रदेश में लाखों किसानों के बेटों को संगठित कर ऐसे सांप्रदायिक व प्रतिक्रियावादी संगठनों का मुकाबला किया जाएगा और इनकी पोल खोली जाएगी।