जयपुर। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26 मार्च को जयपुर आएँगे. मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है।
गुप्ता सोमवार को शासन सचिवालय के काँफ्रेन्स हॉल में आयोजित उपराष्ट्रपति की दिनांक 26 मार्च, 2019 को प्रस्तावित यात्रा सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने यात्रा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा के दौरान महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ऑफ मेडिकल साईन्स एवं टेक्नोलाजी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने जयपुर यात्रा के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, जेडीए, ऊर्जा, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों को सम्पूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।