नयी दिल्ली: वीडियोकान टेलीकॉम की सुरक्षा एवं निगरानी इकाई वीडियोकॉन वालकॉम ने इस खंड में वर्ष 2020 तक 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आज सस्ते मूल्य के सीसीटीवी पेश करने के साथ आज अपनी व्यापार योजना की घोषणा की। इसके साथ कंपनी ने इस खंड में शीर्ष तीन कंपनियों में आने और 2021 तक 1050 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है।
वीडियोकॉन के एक बयान के अनुसार कंपनी ने खुदरा खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये इको श्रृंखला के तहत सीसीटीवी पेश की है जिसकी कीमत 4,990 रुपये से शुरू है। इस नई सीरीज पर वीडियोकॉन टेलीकॉम और वीडियोकॉन वॉलकैम के सीईओ श्री अरविंद बाली ने कहा, ‘‘ईको श्रृंखला पेश करने का लक्ष्य सीसीटीवी सॉल्यूशन को सबसे किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराना है। चार कैमरों और एक डीवीआर वाले संपूर्ण सीसीटीवी सॉल्यूशन की कीमत हमने सिर्फ रु. 4,990 रखी गयी है। इस तरह के उत्पादों को पेश करने के साथ हमारा लक्ष्य बाजार का विस्तार करना और वर्ष 2021 तक शीर्ष 3 ब्रांडों में शामिल होना है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद सुरक्षा निगरानी के कैमरे को आम लोगों तक पहुंचाना है कंपनी ने 2020 तक 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और 2021 तक 1050 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। देश में सुरक्षा व निगरानी बाजार लगभग एक अरब डालर का है।