जयपुर। जयपुर जिले में विधानसभा आम चुनाव-2018 के तहत मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को दिया जाएगा। इसके लिए गुरूवार, 18 अक्टूबर को किए गए प्रथम रेण्डमाइजेन के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यकर््रम में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को सुबह 10ः30 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाजन ने बताया कि जयपुर शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली तहसील जयपुर एवं सांगानेर के मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण जयपुर शहर के निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर होगा तथा शेष 14 ग्रामीण क्षेत्र की तहसीलों के मतदान दलों के कार्मिकों को प्रशिक्षण सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों के निर्धारित स्थलों पर दिया जाएगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर शहरी क्षेत्र में तहसील जयपुर एवं सांगानेर के मतदान दलों का प्रशिक्षण एचसीएम रीपा (ओटीएस) के नेहरू भवन तथा पटेल भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय (पोद्दार स्कूल कैम्पस) में आयोजित होगा। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मतदान दलों का प्रशिक्षण राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर, राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली, बाबा भगवान दास राजकीय महाविद्यालय त्रिवेणी रोड चिमनपुरा शाहपुरा, कस्तूरी देवी महाविद्यालय चाकसू, राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांभरलेक, राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमू, संत कबीर महाविद्यालय नरैना रोड दूदू, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा रोड एनएच 11 कानोता, स्टेनी मेमोरियल स्कूल फागी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेर में होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उनके विभाग के चुनाव ड्यूटी में नियोजित कार्मिकों को आदेश तामील कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्मिकों की चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। ऎसे लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।