जयपुर। जनप्रहरी एक्सप्रेस। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के संचालक संदीप बख्शी के बंगले के सुरक्षा गार्ड द्वारा दागी गई गोली से मरे वीआईटी कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र रोहित कुमावत हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच और गोलीकाण्ड में शामिल दूसरे मुलजिमों की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान का कुमावत समाज और सर्व समाज सड़क पर आ गया है। भीलवाड़ा निवासी रोहित कुमावत गोलीकाण्ड की निष्पक्ष जांच और दूसरे दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर कुमावत समेत सर्व समाज के लोगों ने भीलवाड़ा, जयपुर समेत अन्य जिलों में जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपे हैं। भीलवाड़ा में सैकड़ों लोगों ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। इस संबंध में जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया था। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि सुरक्षा गार्डों ने बंगले में मौजूद एक शख्स के कहने पर तीनों छात्रों पर गोलियां दागी थी। रोहित कुमावत के परिजन राजेन्द्र कुमावत ने बताया कि अपेक्स अस्पताल में रोहित कुमावत के होश आने पर उसने कहा था कि सुरक्षा गार्ड ने बंगले के भीतर से आए एक शख्स के कहने पर गोलियां दागी थी। दूसरे घायल छात्रों ने भी ऐसा ही बयान दिया है, लेकिन जयपुर पुलिस ने मात्र एक गार्ड को ही गिरफ्तार किया है। दूसरे गार्ड तक को अभी तक नहीं पकड़ा है और ना ही उस शख्स को जो गोलियां दागने के लिए उकसा रहा था। खौ-नागौौरियान पुलिस रसूखदार दोषी को बचाने के लिए आनन-फानन में चालान पेश करने में लगी है। अगर पुलिस ने शीघ्र ही दोषियों को नहीं पकड़ा तो पूरे प्रदेश में आंदोलन और जयपुर में महापड़ाव के लिए भी चेताया है। गौरतलब है कि संदीप बख्शी के बंगले के बाहर सेल्फी विवाद में सुरक्षा गार्डों ने इंजीनियरिंग छात्रों पर गोलियां दाग दी थी। रोहित कुमावत समेत तीन छात्रों के गोलियां लगने पर अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया था। रोहित कुमावत की मौत हो गई और दो छात्र का अभी भी इलाज चल रहा है। जयपुर में जयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा काकू के नेतृत्व में रोहित के परिजनों और छात्रों के अलावा कुमावत समाज के लोग भी पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे चुके हैं। भीलवाड़ा, गंगानगर, जयपुर समेत दूसरे जिलों में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के सौंपे ज्ञापन और वीडियो-फोटो जनप्रहरी एक्सप्रेस को उपलब्ध कराए हैं।
– रोहित कुमावत व दूसरे घायल छात्रों को न्याय दिलाने व निष्पक्ष जांच के लिए इसे अधिकाधिक शेयर करें।