ऽ जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर विकास कार्यों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज देश के प्रत्येक गांव को मजबूती मिल रही है। वर्तमान समय में गांवों को तेजी से विकास हो रहा है। जहां सड़कें आती है वहां तेजी से विकास होता है। आज गांवों को बड़ी-बड़ी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। कर्नल राज्यवर्धन ने यह बात ग्राम पंचायत बबेड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डांगीवास में कक्षा कक्ष के उद्घाटन के दौरान कही। इससे पूर्व उन्होंने त्रिवेणी धाम और बाबरिया बांध ठाकुरजी मंदिर में धोक लगाकर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और जयपुर ग्रामीण परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए मजबूत भारत तैयार करना है। इसके लिए गांवों का तेजी से विकास होना जरूरी है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही गांवों के विकास का पैसा चोरी होने से रोका, गांवों और गरीब के विकास को ध्यान में रख कर लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। आज जब गांव के घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है, सड़कों पर काम हो रहा है तो इससे गांव मजबूत हो रहें है। गांवों की मजबूती के लिए किसानों को बड़ी-बड़ी मण्डियों से जोड़ना और आम नागरिक को बड़े-बड़े अस्पतालों से जोड़ना जरूरी है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले कार्यकाल के दौरान दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर 12 फ्लाईओवर बनकर तैयार हुए जिनका कार्य 2012 में ही पूर्ण हो जाना चाहिए था। 2014 में जब मोदी जी की सरकार आई तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाकत कर राजमार्ग की समस्याओं से अवगत करवाया
कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से हाल ही में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (NH-48) पर स्वीकृत हुए 145.23 करोड़ रूपये के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद का जोरदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया।