जयपुर। एसटी-एससी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के विरोध में दलित संगठनों के आह्वान पर आज भारत बंद रखा गया। शांतिपूर्ण तरीके से शुरु हुआ बंद राजस्थान में दोपहर तक हिंसक हो गया। जालौर, अजमेर, जयपुर, अलवर में कई जगहों पर बंद समर्थक हिंसा पर उतर गए।
दुकानों में तोडफोड की गई। दुकानदारों को पीटा गया। सामान सड़क पर बिखेर दिया गया। जयपुर में तो उपद्रवियों ने महेश नगर फाटक पर मालगाड़ी व दूसरी ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। ट्रेनों की क्लिप हटा दी गई और काफी देर तक नारेबाजी की। पुलिस ने समझाइश करके उन्हें हटाया। महेश नगर में ही कुछ बंद समर्थकों ने दुकानों में तोडफोड की और सामान बाहर बिखेर दिया। इसी तरह जयपुर में जगह-जगह जाम और रैलियों से यातायात बाधित रहा।
बाजार बंद रहे। अजमेर में उपद्रवियों के हिंसक रुप धारण करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ा और कईयों को हिरासत में लिया। बाड़मेर में बंद के दौरान बंद समर्थकों व बंद का विरोध कर रहे लोगों में झड़प हुई। इन्हें अलग करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाजारों में तोडफोड की गई। अलवर, जालौर में भी बंद समर्थकों ने बाजारों में तोडफोड की। जालौर में वाहन फूंक दिए गए। कई जगह पर बंद समर्थक और विरोधी आमने-सामने हुए। हिंसक झड़पों की भी सूचना है, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पुख्ता इंतजाम के चलते राजस्थान में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।