हैदराबाद। भारत के कप्तान और अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के पूर्व सलामी बल्लेवाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वीरेन्द्र सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2004-05 के होम सीजन में सहवाग ने 1105 रन बनाए थे। बारह साल बाद यह रिकॉर्ड टूटा। विराट ने 1155 रन बनाकर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत का स्कोर लंच तक 4 विकेट पर 477 रन कर लिया था। तब विराट कोहली 191 रन बना चुके है। साहा दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच में विराट ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोया। विराट ने टेस्ट करियर का 16 वां शतक जमाया। 54वां टेस्ट खेल रहे विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 12 चौके लगाए है।