jaipur. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के प्रतिनिधिमण्डल ने खेरथल,झाड़ौली (अलवर) का दौरा कर2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पुलिस द्वारा निशाना बनाकर दलित लोगों के उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी ली। प्रतिनिधिमण्डल में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद हन्नान मौला, राज्यसभा सांसद का.के. सोमप्रसाद,माकपा राज्यसचिव व पूर्व विधायक का अमराराम राज्य सचिवमण्डल सदस्य का. सुमित्रा चौपड़ा,माकपा अलवर जिला सचिव रईसा,राजस्थान नागरीक मंच के बसन्त हरियाणा,दलित शोषण मुक्ति मंच प्रदेश सहसंयोजक डा. संजय माधव, एसएफआई राज्य सचिवमण्डल सदस्य पवन बेनीवाल,एसएफआई अलवर जिलाध्यक्ष पंकज सावरिया, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से अनिता जाटव,अखिल भारतीय किसान सभा केन्द्रीय कार्यालय से सुमित,किसान नेता का रोशन गुर्जर,दलित शोषण मुक्ति मंच अलवर सहसंयोजक शेरसिंह, मनोज आर्य शामिल थे।

प्रतिनिधिमण्डल ने सबसे पहले खेरथल की दलित बस्ती में जनसुनवाई कर 2 अप्रैल की गतिविधियों की जानकारी ली। प्रतिनिधमण्डल को बताया जुलूस बस्ती में सुबह 7-8 बजे के करीब शुरू हुआ।डी जे के साथ तमाम लोग शांतिपूर्वक बाजार, औद्योगिक क्षेत्र,मण्डी से होकर अम्बेडकर सर्किल पहुंचे,जहां 12ः30 बजे जुलूस का समापन कर दिया।जुलूस शांतिपूर्वक रहा था। प्रत्यक्षदर्शी शिवचरण ने बताया कि लोग दोपहर को बंद के बाद खाना खाकर अपने काम लग गये थे। करीबन 1ः45 पर मुझे किसी ने बताया कि बस्ती में गोलियां चल रही है,पुलिस लाठियां बरसा रही है।अन्य प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं सुनिता, राजपाल बनवती, रामवती,मिश्रीदेवी,ललिता सहित दलित सैकड़ों महिलाओं ने बताया कि दोपहर 2 बजे बाद पुलिस के लोग,भाजपा खैरथल ब्लॉक अध्यक्ष पवन अग्रवाल,सर्वेश के साथ घरों में हमें जातिसूचक तथा
मा-बहन की गालियां दी। पुरूष के न होने पर महिलाओं तथा बच्ची को पीटा गया। घर व कमरों के दरवाजे तोड़ दिये गये।

सामान अलमारी,टीवी, फ्रिज,मोटरसाईकिल,बर्तन तथा अन्य सामान तोड़ दिया गया। घरों में उपस्थित पुरूषों व सभी को बाल पकड़कर घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए।इस दौरान पुलिस ने किसी भी गैर दलित घर के अंदर प्रवेश नहीं किया।महिलाओं के हाथ,सिर,पैर,कमर,मुह पर 11 दिन बाद भी पिटाई के निशान थे।नाबालिग बच्चों को पीटते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।पीड़ित लोगों ने बताया कि 2 अप्रैल को शांतिपूर्ण रैली के पश्चात व्यापारी समुदाय द्वारा मंडी में स्वयम द्वारा ही खाली बोरो में व अन्य फालतू सामानों में आग लगा दी गई। माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य हनान मौला ने हक की लडाई में हर संभव मदद का वादा किया।

LEAVE A REPLY