जयपुर। देश के चौदहवें राष्ट्रपति पद के लिए आज सोमवार को देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं और लोकसभा-राज्यसभा में वोटिंग हो रही है। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से प्रत्याशी रामनाथ कोविंद और यूपीए की ओर से मीरा कुमारी है। चुनाव में कोविंद का पलड़ा भारी है। उनके समर्थन में एनडीए के सोलह दलों के साथ छह विपक्षी दल भी हैं। इनका वोट प्रतिशत 63 फीसदी माना जा रहा है।
कुछ अन्य विपक्षी दलों के वोट भी मिल सकते हैं उन्हें। उधर, यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमारी भी चुनाव से पहले कहती रही है कि भले ही वोट प्रतिशत हमारे पक्ष में नहीं हो, लेकिन चमत्कार कभी भी हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भले ही अभी हम कमजोर हो, लेकिन चुनाव में पूरी ताकत लगाएंगे। उधर, देश की सभी विधानसभाओं और लोकसभा में वोटिंग चल रही है। सभी दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोटिंग कर रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशियों के दलों और नेताओं ने मतदान पर पूरी नजर रखी हुई है।
– भाजपा के पहले राष्ट्रपति होंगे कोविंद
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। कोविंद पहले प्रत्याशी होंगे, जो भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति बनेंगे। हालांकि अब्दुल कलाम भी भाजपा के राष्ट्रपति प्रत्याशी रहे, लेकिन उन्हें सभी दलों का समर्थन प्राप्त था। कोविंद भाजपा के पहले घोषित प्रत्याशी हैं, जो राष्ट्रपति बनेंगे।