vrddhaavastha penshan

जयपुर। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। ये आदेश 01 जनवरी, 2019 से प्रभावी होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 75 वर्ष से कम आयु के वृ़द्धावस्था पेंशनर को अब 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपए तथा 75 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धावस्था पेंशनर को 750 रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमण्डल ने अपनी पहली ही बैठक में वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का यह निर्णय किया था।

LEAVE A REPLY