3डी और कस्टमाइज वॉलपेपर के बाद अब मीडियम डेंसिटी फाइबर मटेरियल में वुडन कारविंग की डिजाइनर वॉल तैयार करवाई जा रही है। चाहे अपार्टमेंट हो या फिर हाउस ज्यादातर लोग थीम बेस्ड वॉल आर्ट करवाना पसंद करते हैं। इसमें वॉल के कलर से मैच या कलर कॉम्बिनेशन के साथ डिजाइन डिसप्ले किया जाता है। वॉल आर्ट में पेस्टल वाटर कलर, ग्लास मोजेक टाइल्स, आर्टिफिशयल स्टोन, ब्रिक्स, एमडीएफ, एचडीएफ, डब्लूपीसी और कोरियन मटेरियल के वॉल डिजाइनिंग पसंद किए जा रहे हैं। इनके साथ डेकोरेटिव लाइट्स और लैम्प से क्रिएटिविटी करके रूम को डिफरेंट लुक दिया जाता है।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY