जयपुर। बचपन की वे यादें तो ताजा होंगी, जब घर में टीवी नहीं होते थे और पड़ौस में जाकर सीरियल-फिल्म देखते थे। दो-तीन दशक पहले के दौर के वे सीरियल आज भी जेहन में हैं। कभी सास भी बहू थी, हम लोग, बुनियाद, चित्रहार, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे सीरियल देखने के लिए एक अलग ही तरह की दीवानगी होती थी। आज की तरह पचास चैनल नहीं होते थे, सिर्फ दूरदर्शन ही मनोरंजन का माध्यम था। उस दौर के सीरियल और कलाकारों की यादें ताजा करनी होगी, देखें यह वीडियो……

LEAVE A REPLY