-25 लाख रुपए के चेक अनादरण का मामला
जयपुर। व्यापारिक व्यवहार में भुगतान पेटे 16 फरवरी, 2०16 को दिए गए फर्जी चेक के मामले में एनआई कोर्ट-17, जयपुर मेट्रो में जज हिमांशु मीना ने आरोपी ललित मोदी, डायरेक्टर मैसर्स पैराडाईज सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड निवासी ई-2० लाजपत नगर, नई दिल्ली के खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट जारी किए हैं।
इस संबंध में परिवादी मैसर्स मंगलम बिल्ड डवलपर्स लिमिटेड अधिकृत प्रतिनिधि राजेश कुमार शर्मा निवासी पांच्यावाला सिरसी रोड, जयपुर ने 24 जून, 2०16 को परिवाद दायर किया था। परिवादी के एडवोकेट आदित्य जैन, शंकर लाल गुर्जर एवं अमित पारीक ने बताया कि विपक्षी द्बारा दिया गया चेक बैंक से 3 मई 2०16 को अनादरित हो गया था।
कोर्ट के समन व जमानती वारन्ट पर विपक्षी के कार्यालय के काम से बाहर जाना बता कर लम्बे समय से अदम तामील लौट रहे थ्ो। अदालत ने अब अभियुक्त ललित मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट जारी कर 31 जनवरी, 2०19 को तलब किया है।