जयपुर। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जयपुर के दुर्गापुरा क्षेत्र में एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला पकड़ा है। प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों द्वारा होटल मालिक को नोटिस जारी किया गया, जिस पर उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भर दिया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जलदाय विभाग के हिम्मत नगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता राज सिंह रेपसवाल को दुर्गापुरा से मानसरोवर वाली रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान होटल काश्वी में इस अवैध कनेक्शन का पता चला। होटल संचालक ने
80 एम एम एसी पाईप के बीच में टैंकर वाला पाईप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए। फिर लाईन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाईलें लगा दी। इसके बाद जब लाईन में लीकेज हुआ तो सबसे पहले सारी टाईलें उखड़वाकर लाईन को दोनों तरफ से श्कैपष् कर दी।
अवैध कनेक्शन के बारे में पता चलने पर जलदाय विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। इस पर होटल संचालक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। विभाग द्वारा उससे पेयजल शुल्क, पाईप चार्जेज, लेबर चार्ज एवं अवैध कनेक्शन के पेटे 34 हजार 703 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।