Everybody, better treatment, Vasundhara Raje
Everybody, better treatment, Vasundhara Raje

jaipur। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि काँग्रेस पिछले कार्यकाल में आमजनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। जबकि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जलस्वावलम्बन योजना के माध्यम से जलसंरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर 2 लाख 65 हजार से अधिक पानी के ढ़ाँचों का निर्माण 12 हजार गाँवों में कराया गया है। जिसकी जिओ टैगिंग एवं मोबाईल एप्प के द्वारा माॅनिटरिंग की जा रही है। जबकि काँग्रेस केवल मटके फोड़ने एवं धरना-प्रदर्शन की नोटंकी में व्यस्त है और भाजपा सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में अव्वल साबित हो रही है।

डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेवान में झांके की गहलोत जी की सरकार ने 5 वर्ष में मात्र 12225 करोड रूपये व्यय सम्पूर्ण पेयजल योजनाओं में किया। जबकि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृृत्व में भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण पेयजल योजना में 20 हजार करोड का व्यय किया जो कांगे्रस सरकार से कही अधिक है। कांग्रेज ने पिछली सरकार में वृहद परियोजना में 2775 गांव एवं ढाणियों को पेयजल की आपूर्ति की, जबकि भाजपा सरकार में 4 वर्ष में ही 6994 गांवों एवं ढाणियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। जलस्वावलम्बन योजना का कार्य तीसरे चरण में चल रहा है। इस योजना में 4240 गाँवों में जल संवर्धन एवं संरक्षण का कार्य किया जायेगा। इस अभियान के तहत आगामी वर्षों में राज्य के 21 हजार गाँवों को लाभान्वित कर जल आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जलस्वावलम्बन योजनाओं से सतही स्त्रोतों में पानी जमा हुआ है, भूजल का स्तर बढ़ा है, पानी के बहाव से मिट्टी की ऊपरी सतह के बहाव को रोका गया, मिट्टी की नमी बढ़ी है एवं खेती की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है।

चतुर्वेदी ने कहा कि स्वीकृत पेजयल परियोजनओं के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2018 तक राशि रूपये 22999 करोड़ का व्यय किया जाकर 68 शहरों/कस्बों, 7032 ग्रामों तथा 6529 ढ़ाणियों को सतही स्त्रोत पेयजल से लाभान्वित किया जा चुका है।प्रदेश में गुणवŸाा प्रभावित गाँवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने 2 हजार आरओ प्लांट लगाने की योजना बनाई, जिसमें से गुणवŸाा प्रभावित बस्तियों को लाभ पहुँचाने के लिए 1949 आरओ प्लांट लगाकर चालू किया जा चुके है। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 822 आरओ प्लांट स्थापित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए ये आरओ प्लांट जनता के लिए वरदान साबित हो रहे है। जलदाय विभाग की ओर से चालू विŸाीय वर्ष में 2 हजार आरओ प्लांट लगाने का कार्य प्रगतिरत है।

-काँग्रेस ने घोटाले करने में पानी को भी नहीं छोड़ा
डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत के नेतृत्व वाली काँग्रेस सरकार कई जल परियोजनाओं में घोटाले कराने में भी आगे रही और डिफाल्टर कम्पनियों को भी ठेके दे दिए गये थे, जिससे परियोजनाऐं अधूरी रही। काँग्रेस सरकार में पानी से त्रस्त पोकरण, फलसूण्ड, बालोतरा, सिवाना तहसीलों के गाँवों के लिफ्ट परियोजनाओं का ठेका डिफाल्टर कम्पनी को दिया गया। जोधपुर शहर के पेयजल का काम भी पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार ने जोधपुर शहर राजीव गाँधी नहर लिफ्ट पेयजल परियोजना के नाम से उक्त कम्पनी को ही ठेका दिला दिया। जबकि भाजपा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों की 9 प्रमुख जल परियोजनाओं को पूर्णता के निकट प्राप्त कर लिया है, जिनसे ग्राम-ढ़ाणियों को जोड़कर पेजयल से लाभान्वित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY