Water supply to 13 districts from ERCP project of 37 thousand crore: Chief Minister

अलवर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि उन्होंने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) परियोजना के लिए केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी शीघ्र तय करवाने का आग्रह किया है। करीब 37 हजार करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल सुविधा और 13 जिलों में सिंचाई की सुविधा सुलभ हो सकेगी। इससे अलवर जिला भी लाभान्वित होगा। राजे बुधवार को अलवर जिले के खैरथल में किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आयोजना बोर्ड के सहयोग से अलवर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़कों के 968 करोड़ रूपए के काम जल्द ही प्रारंभ होंगे। इसमें किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में 155 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 103 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों की नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण के काम किये जायेंगे। इसका फायदा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र की बम्बोरा घाटी से डुगड़ा होकर रावका चौकी तक 8 किलोमीटर लम्बाई की सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये एवं खोहरा टकरान से बासा तक 1.25 किलोमीटर सड़क के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है। बैठक के दौरान बताया गया कि किशनगढ़बास में 3 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से सदभाव मण्डप का निर्माण भी कराया जायेगा। दोंगड़ा में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से शीघ्र बनाया जायेगा। बम्बोरा में 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निर्माण भी कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में 1 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शीघ्र पूरा हो जायेगा।

समस्याओं पर सुनवाई कर हाथों हाथ दिये समाधान के निर्देश
जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने खैरथल बाईपास और आरओबी बनवाने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक रामहेत यादव के समन्वय से भूमि अधिग्रहण के बारे में सहमति बनाकर प्रस्ताव भिजवाने को कहा। हरसौली से वाया कोटकासिम भिवाड़ी के लिए बस शुरू करने की मांग पर राजे ने तिजारा डिपो से शीघ्र बस शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा पाक विस्थापितों के लिए नागरिकता का विषय उठाये जाने पर मुख्यमंत्री ने यह मामला केन्द्रीय गृह मंत्रालय में भिजवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने खैरथल में सड़कों पर यातायात के दबाव को देखते हुए अलग से वेंडिंग जोन के लिए जगह निर्धारित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
मिसिंग लिंक की वस्तुस्थिति पता करने मौके पर भेजे एक्सईएन
मुख्यमंत्री ने किशनगढ़ रोड से हनुमान पहाड़ी के बीच तैयार गौरव पथ में 40 मीटर मिसिंग लिंक का निर्माण अटके होने की शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस स्थान पर पीएचईडी की बोरिंग हटाने में हो रहे विलम्ब पर कड़ी नाराजगी जताई और पीडब्ल्यूडी एवं पीएचईडी के अधिशाषी अभियंताओं को तत्काल मौके पर जाकर वस्तुस्थिति पता कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने चोरबसई गांव में निर्मित मॉडल स्कूल तक जाने के लिए सड़क नहीं होने की षिकायत मिलने पर स्कूल तक सड़क बनवाने के निर्देश दिये।

डॉक्टरों की गैर हाजिरी की शिकायत पर जताई कड़ी नाराजगी
राजे ने खैरथल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों के नहीं बैठने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ को इस बारे में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से छुट्टी लेकर आमजन के स्वास्थ्य को ताक पर रखने की प्रवृति पर अंकुश लगाया जाये। खैरथल में सब्जी मंडी को शहर से बाहर भूड़ावाली स्थानान्तरित करने की मांग पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने अवगत कराया कि नये मण्डी परिसर का लेआउट प्लान बनाकर कृषि विपणन विभाग को भिजवा दिया है। मण्डी के लिए अलग से फायर ब्रिगेड की मांग पर मुख्यमंत्री ने मण्डी समिति को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से शीघ्र इसकी खरीद करने के निर्देश दिये।  मुख्यमंत्री ने खोहरा टकरान में माइनिंग क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग की शिकायतें मिलने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए खनन विभाग के अधिकारियों को लिखित में जवाब पेश करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की तत्परता को देखकर उपस्थित जनसमूह अभिभूत हो उठा। उन्होंने किशनगढ़बास क्षेत्र में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए देवस्थान विभाग के सचिव केके पाठक को फोन पर जरूरी दिशा निर्देश दिये। राजे ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को फोन कर मेवात क्षेत्र में एमएसडीपी के अन्तर्गत 35 सड़कों के प्रस्तावों की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
कस्टोडियन भूमि आवंटन की दरें घटाई
जिला कलक्टर राजन विशाल ने बैठक के दौरान बताया कि कस्टोडियन भूमि आवंटन के प्रकरणों में राजस्व विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए नियमन शुल्क की दर 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत तथा एससी-एसटी एवं बीपीएल वर्ग के लिए 25 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दी गई है। जनसंवाद के दौरान विभिन्न समाजों के लोगों ने खैरथल और किषनगढ़बास नगरपालिकाओं को विकास कार्यों के लिए 82 करोड़ रुपये देने तथा मेवात क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में विजयवर्गीय (वैश्य), महावर, खंडेलवाल, अग्रवाल, ब्राह्मण, जांगिड़, सैनी, गुर्जर, जाट, सेन, जाटव, प्रजापत, कुमावत, पंजाबी, सरदार, सिंधी, ओढ़, राजपूत, अहीर, पुष्करणा ब्राह्मण, सिख, नाथ, खटीक, वाल्मिकी, मेघवाल, धोबी, स्वर्णकार, समाज सहित विभिन्न समाजों के लोगों से संवाद किया। इस दौरान सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का मालाएं पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक रामहेत यादव, संभागीय आयुक्त राजेष्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्षी, जिला कलक्टर राजन विषाल, पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY