कैनबरा। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने वैश्विक आतंक के बढ़ते खतरे से आॅस्ट्रेलिया के भीड़-भाड़ वाले इलाकों को बचाने के लिए बनाई अपनी रणनीतियों को साझा किया। जानकारी के अनुसार टर्नबुल ने कहा, महीनों तक कानून प्रवर्तन अधिकारियों, आतंक-रोधी अधिकारियों और निजी क्षेत्रों के साथ विमर्श करने के बाद हमने यह रणनीति बनाई है। टर्नबुल ने कहा, हमने नीस, लंदन और बार्सिलोना के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहन से हुए हमलों से सीख लेते हुए यह योजना बनाई है ताकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने में हमारे लोग असहज न महसूस करें। टर्नबुल ने कहा, दुर्भाग्य से हम मध्य एशिया और विश्व में हो रहे संघर्षो से उन्मुक्त नहीं हैं। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता आॅस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा है। हमारी रणनीति भीड़-भाड़ वाली जगहों में मौजूद जनता की सुरक्षा करने में मालिकों और संचालकों की सहायता करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उन्होंने कहा, बचाव में मदद करने वाली ये रणनीतियां सरकार और उद्योगों के बीच मौजूदा सहयोग को बढ़ावा देगी। यह योजना स्पष्ट रूप से बताती है कि मालिक और संचालक सुरक्षा से संबंधी जानकारियां पाने के लिए कहां जा सकते है। उन्होंने कहा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के मालिकों और संचालकों को यह जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि अपने स्थान का बचाव वह कैसे कर सकते हैं और इससे जुड़ी जानकारी उन्हें कहां से मिल सकती है। टर्नबुल ने कहा कि आतंकवाद आज के समाज के लिए स्थायी खतरा बने हुए है और उसे हराने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम उससे डरने की बजाए उसका मुकाबला करें। प्रधानमंत्री ने सभी आॅस्ट्रेलियाई नागरिकों से हमेशा सतर्क रहने की अपील की है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव तो इस तरह से अपने लोगों की आतंकवाद से रक्षा करेंगेआॅस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री