-मुख्यमंत्री गहलोत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और गारंटी यात्रा का शुभारंभ किया
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हम वोट मांगने के हकदार हैं. जनता माई-बाप है, वो फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने दस गारंटी दी थी, जो इम्प्लीमेंट हुई हैं। अब लोगों में विश्वास हो गया है कि जो हम कहते हैं, वो करते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को कांग्रेस गारंटी यात्रा के आगाज के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि अब हमने सात गारंटी दी है, अभी चुनावी घोषणा पत्र और आएगा। सरकार ने पांच साल काम किया है, इसलिए लोगों में सत्ताविरोधी लहर नहीं है। दस गारंटी इतनी शानदार है, जिसमें पच्चीस लाख का बीमा अपने आप में इतिहास बन गया है. अभी इलाज के लिए पच्चीस लाख का बीमा देश में कहीं नहीं है, अब सात गारंटी दी है। उनका प्रचार-प्रसार होगा, लोग उनका विश्लेषण करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को राजधानी से ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ का आगाज जयपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। सीएम गहलोत ने प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इस यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद वे राजापार्क स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, राजापार्क स्थित गुरुद्वारा और वैष्णो देवी मंदिर भी पहुंचे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी बस में तो कभी कार में सवार दिखे. कई जगहों में उन्होंने पैदल चलकर भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से मुलाकात भी की। कांग्रेस गारंटी यात्रा में चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से आमजन के लिए घोषित की गई सात गारंटियों का आमजन में प्रचार-प्रसार किया जाएगा और इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे जाएंगे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने डिलीवरी पार्टनर्स से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गिग वर्कर्स एक्ट बनाया है। दुनियाभर में इससे राजस्थान का नाम हुआ है। अब इस तरह का एक्ट सभी राज्यों में बनने की भी मांग की जा रही है। दुनियाभर में भी ऐसे एक्ट बनने की बात कही जा रही है। सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार ने लगातार प्रयास किए हैं। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, आदर्श नगर से प्रत्याशी रफीक खान, सह प्रभारी अमृता धवन और काजी निजामुद्दीन सहित कई नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चारों विधानसभा क्षेत्र से गुरुद्वारा, मोती डूंगरी मंदिर आदि सभी धार्मिक स्थलों में दर्शन करते हुए आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र में सात गारंटी कार्ड की रथयात्रा के साथ रफीक खान के कार्यालय के उद्घाटन करते हुए पिंक स्क्वायर मॉल में महिलाओं को सात गारंटी कार्ड देकर विमोचन किया।

LEAVE A REPLY