We do not burn the effigy..It is in the Padmavati dispute, the life of Chetan Tantric
जयपुर। पद्मावती फिल्म को लेकर राजस्थान समेत पूरे देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन है। जयपुर में भी शुक्रवार सुबह तब सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लटकती लाश नाहरकिले की दीवार पर मिली। युवक की लाश किले के कंगूरों पर लायलोन की रस्सी पर लटकी हुई थी। सबसे बड़ी बात युवक की लाश जहां मिली, उसके आस-पास दीवारों, सीढ़ियों व पत्थरों पर पद्यावती फिल्म को लेकर कई विवादित बातें लिखी हुई थी। कोयले लिखे स्लोगन में पद्यावती के विरोध पर टीका टिप्पणी थी तो एक धर्म विशेष के संबंध में भी बात लिखी हुई मिली। एक जगह लिखा हुआ था कि पद्यावती का विरोध करने वालों, हम पुतले जलाते नहीं है…. लटकाते हैं, यह तो एक झांकी है, अभी पूरी कहानी बाकी है जैसी पद्यावती फिल्म के विरोध में रुप में बाते लिखी हुई थी। एकाध जगह मरने वाले युवक चेतन तांत्रिक का नाम भी लिखा हुआ था। पुलिस इन लिखी बातों को देखकर इस मामले के पर्दाफाश में लगी हुई है।
पुलिस इस प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड मान रही है, लेकिन हत्या से भी इंकार नहीं कर रही है। जो बातें वहां लिखी हुई है, उससे हत्या का संदेह भी जताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की हत्या या सुसाइड की बात सामने आ पाएगी। युवक की पहचान चेतन सैनी उर्फ चेतन तांत्रिक के तौर पर हुई है। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड में चेतन शास्त्री नगर के भट्टा बस्ती का निवासी है। चेतन की लाश कंगूरे पर लायलोन की रस्सी से बांधकर खाई की तरफ लटकी मिली। लाश उतरवाने के लिए पुलिस को सिविल डिफेंस की सहायता लेनी पड़ी। उधर, नाहरगढ़ प्राचीर पर पद्यावती फिल्म व एक धर्म विशेष के पक्ष मे लिखी बातें सोशल मीडिया पर आ गई, जिससे पद्यावती फिल्म का विरोध कर रहे राजपूत संगठनों ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है।

LEAVE A REPLY