Tata Motors

अहमदाबाद, 30 नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने गुजरात सरकार द्वारा उसे अनुचित लाभ दिए जाने के राहुल गांधी के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि राज्य सरकार से उसे 584.8 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में मिले न …न कि अनुदान। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि गुजरात की भाजपा नीत राज्य सरकार ने साणंद में विनिर्माण कारखाना लगाने के लिए टाटा मोटर्स को 33,000 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि गुजरात सरकार द्वारा बनाए गए निवेशक अनुकूल माहौल के चलते कंपनी साणंद में विनिर्माण कारखानालगाने को प्रोत्साहित हुई। टाटा मोटर्स का कहना है कि उसे राज्य सरकर से 584.8 करोड़ रुपये का ऋण मिला जिसका भुगतान अभी किया जाना है। कंपनी ने दावा किया है कि साणंद में कारखाना लगाए जाने के बाद से राज्य में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों में बढ़ोतरी हुई है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है।

LEAVE A REPLY