जयपुर. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले राजस्थान सरकार ने उद्योग और उद्यमियों के लिए 9 नीतियां जारी कर दी हैं। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब हमने इंवेस्टमेंट समिट आयोजित करने के बारे में सोचा तो मैने अधिकारियों से पूछा कि आपने पहले भी समिट करवाई हैं। समिट आयोजित करने के लिए क्या तैयारी होनी चाहिए, तो अधिकारियों से मुझसे कहा कि समिट को आय़ोजित करना दो साल पहले तय हो जाता हैं। मैने अधिकारियों से कहा कि अगली बार दो साल पहले निर्धारित कर लेगे। लेकिन इस बार तो इसी साल समिट का आयोजन होगा। सीएम भजनलाल ने कहा कि मैं अपने मंत्रिमण्डल के साथियों और तमाम अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने मन से इस काम गति देने का काम किया। सीएम भजनलाल ने आज सीएमओ के कन्वेंशन सेंटर में 9 नीतियों के अनावरण के मौके पर यह बात कही। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम अलग-अलग सेक्टर को लेकर नई नीतियां लाए हैं। नीतियां बनाने से पहले हमने सभी लोगों से सुझाव भी मांगे थे। कई लोगों ने अपनी समस्याओं को ही सुझाव समझ कर भेज दिया। लेकिन कई लोगों ने वास्तविक रूप से अच्छे सुझाव दिए। इसके बाद हमने अलग-अलग सेक्टर्स के लिए नीतियां जारी की हैं। उन्होने कहा कि हम एक जिला एक उत्पाद की नीति लेकर आए हैं। जिससे हर जिला आगे बढ़ सके। इसी तरह से हम प्रदेश के सूक्ष्म और लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए नई एमएसएमई नीति लेकर आए है। सीएम ने कहा कि हमने आमजन और किसानों से वादा किया है कि हम 2027 तक दिन में बिजली देंगे। इस दिशा में भी हम आगे बढ़ रहे हैं।
एमएसएमई नीति -2024, निर्यात संवर्द्धन नीति-2024, एक जिला-एक उत्पाद नीति, पर्यटन इकाई नीति-2024, एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024, खनिज नीति-2024, एम-सेण्ड नीति -2024, क्लस्टर विकास योजना, एवीजीसी और एक्सआर नीति-2024.
प्रदेश सरकार 9,10 और 11 दिसम्बर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेट समिट आयोजित करने जा रही हैं। इस समिट का उद्घाटन 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। समिट जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिश्न एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY