PM Narendra Modi, Rs. 15 crores project, Hagueing Bridge Kota, Ring Road Jaipur, Shilaniasan Festival

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक रैली में विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए देश की जनता को नोटबंदी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश से गरीबी हटाने के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का विकास जरूरी है। मैं यूपी से सांसद बनने के लिए नहीं लड़ा बल्कि गरीबी हटाने के लिए यहां से चुनाव लड़ा। प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि आप लोग मेरे आलाकमान हैं और कोई नहीं। गरीबों को हक दिलाना गुनाह है क्या?, भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे वाला गुनहगार है क्या?, मुझे मेरे देश के ही कुछ लोग गुनहगार बना रहे हैं। भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कानून की मदद लेनी पड़ेगी और भ्रष्टाचारियों को किनारे लगाना पड़ेगा। मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। ज्यादा से ज्यादा मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फ कीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे। अगर इस देश के गरीब को ताकत दी जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी। कोने-कोने से लोगों के यहां नोट निकलते थे। अब वे गरीबों के पैर पकड़ते हैं कि मेरा कुछ रुपया अपने खाते में डाल लो। बेईमान लोग गरीबों के घर पर कतार लगाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज कल लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं। पहले मनी-मनी बोलते थे। मैं दिमाग लगा रहा हूं कि पैसा गरीब के पास रहे। मोदी ने कहा कि आप जनधन के खातों से पैसा मत निकालिए। मध्यम वर्ग के लोग कालाधन नहीं रखते। बेईमान लोग जेल जाएंगे। पैसा गरीबों के पास आएगा। यह हिंदुस्तान है, जिसे आप गरीब अनपढ़ कहते हैं। वे बटन दबाकर वोट देना जानते हैं। अब हमारे नौजवान मोबाइल बैंक से खर्च चलाना सिखा रहे है। मेरा देश परिवर्तन को स्वीकार करने वाला देश है। देश में 40 करोड़ स्मार्टफोन हैं। इससे ईमानदारी आएगी।

LEAVE A REPLY