जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में वेलकम टू लाहौर फिल्म शूटिंग के दौरान मंगलवार को तब बवाल हो गया, जब चांदनी चौक स्थित मंदिरों व स्मारकों की दीवारों पर पाकिस्तानी शहरों व दुकानों के बोर्ड देखे। इस बारे में पता लगने पर धरोहर बचाओ समिति राजस्थान के संरक्षक भारत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचे। मंदिर-स्मारकों की दीवारों पर उर्दू पर लिखे बोर्ड और पोस्टर्स को हटाया। उन्हें तोड फोड दिया। यह देख फिल्म यूनिट के सदस्य भी वहां से भाग गए, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस जिला प्रशासन व देवस्थान से फिल्म शूटिंग परमिशन के बारे में पडताल कर रही है। वेलकम टू लाहौर फिल्म शूटिंग के लिए चांदनी चौक में ब्रजनिधि मंदिर, आनन्दबिहारी मंदिर व आस-पास के स्मारकों की दीवारों पर उर्दू में लिखे होर्डिंग्स, पोस्टर्स लगाए थे। इनमें शहरों-दुकानों के नाम थे। मंदिर के मुख्य द्वार भी बोर्ड लगा दिए, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क गया। शूटिंग के दौरान पुलिस जाब्ता नहीं था। ऐसे में फिल्म की परमशिन थी या नहीं, इस पर भी संशय है।
- अजब गजब
- ऑडियो-वीडियो
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- धर्म-अध्यात्म
- बॉलीवुड
- मंदिर
- मस्त खबर
- स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन