नई दिल्ली। कोलकाता के रवींद्र सदन के पास स्थित एसएसकेएम अस्पताल में आज सुबह 11 बजे भीषण आग लगी। दमकल की 8 गाडियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। जैसे ही आग लगने की घटना सामने आई वैसे ही मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, ऐसा कहा जा रहा है। अस्पताल के पांचवें माले में आग पहले लगी और धीरे धीरे फैलती गई। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच गईं हैं। उनके साथ दमकल मंत्री भी वहां पहुंचे हैं। पूरे अस्पताल को काले धूएं ने घेर लिया है और लोगों में गुस्सा निकल रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुछ केमिकल रखे हुए थे, जिसकी वजह से ये आग लगी है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले भी इस अस्पताल में कई बार आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाहर से अस्पताल के बुनियादी ढांचे को बदला गया है, लेकिन अंदर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है।

LEAVE A REPLY