विंटेज कार रेस्टोरर सतीश जांगिड़ कहते हैं, पुराने कार व मोटरसाइकिल सेकेंड हैंड पार्ट्स का यूज किया है। रॉल्स रॉयस गाड़ी का मैस्कॉट वायर से तैयार किया है। लगभग 900 किलो वायर में ब्लैक कलर का हॉर्स बनाया है। रेड कलर में मोटर कार व कार के सेकेंड हैंड पार्ट्स से हॉर्स बनाया। साथ ही सिल्वर कलर में बैंटले कार का मैस्कट वायर से तैयार किया है। पठानकोट की रेणुवाला कहती हैं, 12 स्कल्पचर्स को प्रदर्शित किया जिन्हें वुड व ब्रास से तैयार किया। इसी सीरीज में वुड व ब्रास के कॉम्बिनेशन से कैंची बनाई गई। जिस तरह कैंची के उपयोग से किसी नई चीज का निर्माण करते हैं, उसी तरह पुरुष व स्त्री मिलकर नए जीवन को संसार में लाते हैं। दिखाया इंसान और ऑटोमोबाइल के बीच कनेक्शन : ध्रुव मिस्त्री फेस्टिवल में पेंटिंग के जरिए कला से दुबारा जुड़े। इंसान व ऑटोमोबाइल के बीच कनेक्शन पेंटिंग में दर्शाया। उनकी ये पेंटिंग कार्टिस्ट के संग्रह में आने वाली जनरेशंस के लिए रखी जाएगी। पिछले 25 सालों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े अविक चट्टोपाध्याय फेस्टिवल में ३ आर्टवर्क बनाएंगे।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY