Satish Pooniya, bjp rajasthan, president, pm moodi, congress Mukt Bharat
मण्डावा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज झुन्झुनू जिले की मण्डावा विधानसभा में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश की जनता से झूठे वायदे करके ही सरकार बनाई है। प्रदेश में मात्र 10 माह में ही अराजकता का शासन हो गया है आज कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में भय की स्थिती है और अपराधी बैखोफ होकर घूम रहें है। प्रदेश में सरकार जिस तर्ज पर काम कर रही है, उससे साफ तौर पर दो भागों में बंटी हुई दिखाई देती है, जिस घर में झगड़ और बटवारा हो वह दूसरे का भला नही कर सकता। सरकार जनता से झूठ बोल रही है कि 60 लाख कसानों का कर्ज माफ हो गया। सरकार ने 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन अभी तक मात्र 10 हजार युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई। निकाय चुनावों को लेकर भी कांग्रेस का भय साफ नजर आ रहा है इसलिए वह हाईब्रिड माॅडल लागू करने की बात कहकर चुनाव आगे बढ़ा रही है। साथ ही सीमांकन कर वार्डो को जाती, पंथ और मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश की है। कांग्रेस की बदनियती का जवाब उसे जनता जरूर देगी।
इस अवसर पर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा राजस्थान में विधानसभा चुनाव के समय की गई गलली को सुधारिए। मोदी जी देश में अच्छा काम कर रहें है उसके विपरीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ें है और प्रदेश शर्मासार हो रहा है। उन्होंने कहा प्रत्याशी सुशीला सिगड़ा जी को प्रधानमंत्री जी ने उनके काम के लिए अवार्ड दिया है और अब वे आपकी सेवा करने आई है उन्हे अपना मत देकर विजयी बनाईए।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा भाजपा ने हमेशा से ही सबका साथ सबका विकास की धारणा को चरितार्थ किया है। शहीदों का सम्मान व उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री ग्रम सड़क योजना आदि कल्याणकारी योजनाएं अटल जी के समय प्रारम्भ हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन काल में गांव गांव तक बिजली पहुंची है, स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय बने है जिससे देश खुले में शौच मुक्त हो चुका है। उज्जवला योजना से हर रसोई धुएं से मुक्त हो गई। राजस्थान में भैंरो सिंह जी शेखावत के समय में भी काम के बदले अनाज योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचा। वसुंधरा जी के राज में भामाशाह कार्ड बने, बेटियों की शिक्षा के लिए हर पंचायत हेडक्वाटर पर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय खोले गए 2013 से 2018 के समय में ही 5000 से अधिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोले गए और बेटियों को स्कूल जाने के लिए साईकिले दी गई। विद्यालायों में पोषाहार की व्यवस्था की, गरीबों को ईलाज की सुविधा के लिए भामाशाह योजना प्रारम्भ की व गौरव पथों के निर्माण सहित अनेक जनकल्याणकारी काम किए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है, एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, दलित राष्ट्रपति और किसान का बेटा प्रदेशाध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों और निर्णयों से आज विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। कश्मीर से 370 और 35 ए को हटाकर वर्षों से चली आ रही समस्या का 24 घंटे के अंदर समाधान कर दिया। आज मोदी जी के सामने अमेरिका का राष्ट्रपति भी सम्मान में खड़ा होता है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, कैलाश चैधरी, सांसद रामचरण बोहरा, नरेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद रामसिंह कसवा, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक सुमित गोदारा, अभिनेष महर्षि, जिलाध्यक्ष पवन मावंदिया, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, पूर्व संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक हरीश कुमावत सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY