Truck operators,country, will jam, truck, July 20, entire country, nationwide, strike, flyover
Truck operators,country, will jam, truck, July 20, entire country, nationwide, strike, flyover

जयपुर। टोल नाकों पर ट्रकों को फ्री करने, डीजल के दामों में कमी करने और जीएसटी में शामिल समेत कई मुद्दों को लेकर ट्रक मालिक बीस जुलाई को राष्ट्रव्यापी हडताल रहे। देश के 90 लाख से अधिक ट्रकों के पहिए थम गए। जो ट्रक जहां था, वह ही खड़ा रहा। इससे माल ढुलाई का काम पूरी तरह से बंद रहा। अरबों रुपयों का कारोबार प्रभावित रहा। राजस्थान में पांच सौ करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित रहा।

फल-सब्जी, खाद्य पदार्थ व दूसरे सामान आ-जा नहीं सके। ट्रक आॅपरेटर्स के संगठन आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। न तो टोल नाकों पर फ्री किया जा रहा है और ना ही डीजल के दामों पर कोई फैसला लिया जा रहा है। इससे ट्रक मालिकों को कारोबार करना मुश्किल हो रहा है। ट्रक मालिकों की हड़ताल को देखते हुए जल्द ही केन्द्र सरकार ट्रक मालिकों से वार्ता कर सकती है। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भी डीजल को जीएसटी के दायरे में लेने का फैसला हो सकता है।

LEAVE A REPLY