नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ओर जहां पार्टी नेताओं को सादगी का पाठ पढ़ाने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता अपने रईसों अंदाजों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही वाकया महाराष्ट्र विधानसभा में देखने को मिला। जब भाजपा विधायक नरेन्द्र मेहता 5.5 करोड़ रुपए कीमत की आलीशान लैंबोर्गिनी कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे। नारंगी कलर की चमचमाती लैंबोर्गिनी जब विधानसभा पहुंची तो हर कोई हक्का बक्का सा रह गया। लेकिन जब नरेन्द्र मेहता की नजर मीडिया पर पड़ी तो वे सदन में जाने के बजाय कार को यू टर्न लेकर वापस लौट गए। इधर जब विधायक चमचमाती कार में विधानसभा पहुंचे तो वहां काफी भीड़ जम गई। हर कोई विधायक से कीमत जानने में लग गया। इसी बीच मामला कंटोवर्सी होता देख एक साथी विधायक ने नरेन्द्र मेहता को वापस लौट जाने का इशारा कर दिया। इसी दौरान मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। जहां वे मीडिया की नजरों से बचने का प्रयास करते हुए वापस लौट गए। गौरतलब है कि गत वर्ष ही विधायक नरेन्द्र मेहता ने यह 5.5 करोड़ रुपए कीमत वाली नारंगी कलर की कार अपनी पत्नी को जन्मदिन पर उपहार में दी थी। कार मिलने से उत्साहित विधायक की पत्नी जब उसे लेकर सड़क पर आई तो कार उनसे संभल नहीं पाई। उन्होंने कार को सड़क किनारे एक ऑटो में ठोक दी। इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे यह मामला काफी चर्चा में रहा था।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।