– आपराधिक मानव वध के मामले का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। लखनपुर थाना इलाके के मई गांव में 24 जनवरी 2021 को मंदबुद्धि विवाहिता की भूख प्यास से हुई मौत के मामले में थाना पुलिस ने एक और आरोपी श्याम सुंदर पुत्र बलराम निवासी अरदाया थाना अछनेरा जिला आगरा यूपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना लखनपुर से स्थाई वारंटी एवं टॉप टेन बदमाशों में से एक है। मृतका सावित्री के भाई विषम पाल उर्फ विजयपाल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि यूपी में मथुरा जिले के थाना फरह के रहने वाले विषमपाल उर्फ विजयपाल ने 25 जनवरी 2021 को गांव मई थाना लखनपुर में रहने वाली अपनी बहन सावित्री की हत्या पड़ोसियों द्वारा की जाने की एक रिपोर्ट दी थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो पता चला की सावित्री के पति रमेश व जेठ वीरेंद्र का झगड़ा उनके पड़ोसी देशराज से हो गया था। झगड़े में देशराज की मौत हो गई थी। जिसमें रमेश व वीरेंद्र के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और वे दोनों जेल चले गए। सावित्री के मन्द बुद्धि होने के कारण वह स्वयं खाना बनाकर खा पी नहीं सकती थी। जिसके कारण हाई कोर्ट जयपुर ने सावित्री के छोटे भाई एवं बहन संत्तन देवी वश्यामसुंदर को सावित्री के साथ रहने के आदेश दिए थे।
एसपी सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद सावित्री के छोटे भाई व बहन एवं श्याम सुंदर ने उसकी सही ढंग से देखभाल नहीं की, ना ही भोजन पानी की व्यवस्था की। अपने जीजा रमेश को जेल से रिहा कराने के लिए हत्या के प्रकरण में पड़ोसी के ऊपर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए वे सावित्री को मकान में बंद कर ताला लगा कर चले गये। भूखी प्यासी सावित्री ने 24 जनवरी 2021 को दम तोड़ दिया।