जयपुर। पेट्रोल-डीजल एवं पानी की बेतहाषा दरें बढ़ाये जाने के विरोध में जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर कलेक्ट्रेट, बनीपार्क पर जयपुर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट, जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास और नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्षन किया। धरना-प्रदर्षन के दौरान कलेक्ट्रेट सर्किल पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों की भीड़ हो जाने के कारण रास्ता जाम हो गया। इस दौरान भारी तादाद में जयपुर में कलेक्ट्रेट के चारों तरफ पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया था। हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दरें लगातार बढ़ायी जा रही हैं। सरकार को जो लाभ क्रूड आॅयल के अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में सस्ता होने के कारण जनता को देना चाहिये था, वो लाभ जनता को नहीं देकर केन्द्र सरकार ने एक्साईज डयूटी, टैक्स और सेस लगाकर अपना खजाना भर लिया।
पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज डयूटी और करों के जरिये केन्द्र सरकार ने 7 लाख 45 हजार करोड़ रूपये एकत्रित कर लिये। यह सारा पैसा देष की जनता की खून पसीने की कमाई की जेब काटकर प्राप्त किया गया है। पायलट ने कहा कि पूरे देष के हालात खराब हैं, महंगाई बढ़ रही है और केन्द्र सरकार जातियों को लडाकर देष का माहौल खराब करके वोट की राजनीति करने में लगी हुई है। पूरे देष में जो हालात इस वक्त पैदा हुये हैं उसके लिये केन्द्र व राज्य सरकार जिम्मेवार है। यदि केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में सही ढंग से पैरवी करती तो देष के हालात नहीं बिगडते, पूरे देष में लगातार दलितों पर जुल्म हो रहा है, हालात बहुत खराब हैं, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
अब वक्त आ गया है जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बडे संघर्ष के लिये तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुधरा राजे प्रदेष में अब जहां भी जायेगी, वहां भाजपा के वोटों का सफाया हो जायेगा, क्योकि प्रदेष की जनता वसुंधरा सरकार के जुल्म और भ्रष्टाचार से परेषान हो चुकी है, लोग चुनावों की इंतजारी कर रहे हैं। आने वाले छः माह बाद प्रदेष की जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर भाजपा सरकार के कुषासन का अन्त करेगी। पायलट ने राजस्थान प्रदेष की जनता और सभी देषवासियों से हाथ जोड़कर अपील की हैं कि वे किसी के बहकावे में नहीं आये और सरकार के षडयंत्र को समझे, सरकार देष में जातियों का टकराव करवाकर देष का माहौल बिगाडना चाहती है। ऐसे में प्रदेष वासियों से अपील करता हूँ कि वे सभी षंाति, अमन, चैन और भाईचारा बनाये रखें।
जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और पानी की दरें बढ़ाये जाने से लोगों का आर्थिक बजट पूरी तरह से चरमरा गया है। आम आदमी रोटी और रोजगार को लेकर परेषान है, जिस देष में रोजाना बीस करोड़ लोग रोटी के लिये संघर्ष कर रहे हों, वहां पर सिर्फ जुल्मों और भाषणों से पेट नहीं भरा जा सकता। राजस्थान की सरकार भ्रष्टाचार के जरिये अपने मंत्रीयों और नेताओं का पेट भर रही है और प्रदेष में पीने के पानी की दरें बढ़ा दी गई हैं। सचिन पायलट को प्रदेष के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राजस्थान की विजय यात्रा की षुरूआत करनी चाहिये, क्योंकि प्रदेष की जनता आज कांग्रेस की ओर देख रही है।
प्रतिपक्ष नेता रामेष्वर डूडी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ झूठे वादे किये। आज भी प्रदेष का किसान और हर वर्ग सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है। आने वाले चुनावों में लोग सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देगें। डूडी ने कहा कि अब वो समय आ गया है जब पेट्रोल-डीजल और पानी की दरें बढाये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिये तैयार रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल रही है। अब सरकार के नेता और मंत्री झूठी बयानबाजी करके असफल प्रयास कर रहे हैं, इससे भाजपा सरकार को कोई फायदा होने वाला नहीं है।