जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि आजादी के बाद अब तक जो विकास नहीं हो पाया था, वो हमारी सरकार ने पिछले तीन साल में करके दिखाया है। राजस्थान तीन साल में विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आज अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को अलवर में करीब 357 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज करने नहीं सेवा करने के भाव से आए हैं। पिछली सरकार करीब 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का कर्जा छोड़कर गई। इसमें 80 हजार करोड़ रुपये का कर्जा केवल बिजली कम्पनियों पर था। इस कर्जे के बावजूद विकास के लिए पैसे की कमी का बहाना नहीं बनाया। प्रदेश के इतिहास में यह पहली सरकार है, जो अपने काम का रिपोर्ट कार्ड हर जिले में जाकर दे रही है। यूं तो विकास के लिए 3 साल की अवधि बहुत कम होती है, लेकिन हमने इतने कम समय में भी प्रदेश का समग्र रूप से विकास करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमारे सुराज संकल्प पत्र में 5 वर्ष में 20 हजार किमी नई सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन हमने 3 वर्ष में ही 21 हजार किमी सड़कें बना दी है। हम 5 साल में 32 हजार किमी सड़क बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों के विकास में पिछले तीन वर्ष में कुल 12 हजार 509 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि गत सरकार ने अपने तीन वर्षाें में मात्र 6 हजार 108 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दूरगामी सोच और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए। जिसका नतीजा है कि आज सरकारी स्कूलों में 13 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन बढ़ गया है। अलवर का विकास हमारी प्राथमिकता है, पिछले तीन सालों में जिले के विकास पर कुल 5 हजार 277 करोड़ रूपये व्यय किए है। कार्यक्रम में श्रीमती राजे को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए भिवाड़ी मैन्यूफेक्चरर्स की ओर से 10 लाख, ओरियंट अबेसिव्स भिवाड़ी की ओर से 7 लाख, ओरियंट सिंटेक्स भिवाड़ी की ओर से 5 लाख तथा केईआई इण्डस्ट्रीज की ओर से 2.51 लाख रुपये (कुल 24.51 लाख) के चैक भेंट किए गए।