जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच के संबंध में राजस्थान सरकार के राजपूत समाज से जुड़ेमंत्रियों और विधायकों का वीडियो क्या वायरल हुआ, मंत्रियों, विधायकों के साथ सरकार के भी होश उड़े हुए हैं। सरकार इसलिए परेशान है कि जब सब कुछ शांति से हो गया तो किसने यह वीडियो वायरल करके फिर से समाज को वापस झकझोर दिया है। मंत्री-विधायक इस वजह से दुखी है कि इस वीडियो के चलते पूरे समाज में उन्हें नीचा दिखना पड़ रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर जो समाज ने मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ मुहिम चला रखी है, उससे भय है कि उन्हें इससे चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है, समाज की नाराजगी झेलनी पड़ेगी सो अलग। खैर मंत्रियों और विधायकों को समाज की इस नाराजगी का पता भी लग गया है और वे जैसे-तैसे समाज को समझाने में लगे हैं कि उनका मोटिव आंदोलन व सीबीआई जांच को लेकर गलत नहीं था और ना ही समाज के प्रति। वे कल भी समाज के साथ थे और आज भी।

वार्तालाप में शामिल मंत्रियों और विधायकों के बीच में सबसे ज्यादा चर्चा यह है कि आखिर हमारे बीच में कौन था, जिसने पूरी वार्तालाप का वीडियो भी बना लिया और इसे फिर वायरल भी कर दिया। वे यह तो समझ गए है कि मंत्री-विधायकों में से ही किसी ने वीडियो बनाया है। फिर उसे वायरल भी किया है, लेकिन वो गद्दार कौन है, जिसने हमें तो समाज के सामने उजागर कर दिया, साथ ही सरकार को परेशानी में ला दिया। इस बारे में सभी मंत्री-विधायक पडताल में लगे भी है। एक-दूसरे से पूछ भी रहे हैं कि आखिर कौन है वो, जिसने यह सब किया। यह भी चर्चा है कि वीडियो को लेकर एक जनप्रतिनिधि को शक जाहिर किया जा रहा है, जो वीडियो में भी सबसे संदिग्ध तरीके से दिख रहा है। उन्हें शक है कि उसने ही वीडियो बनाया है और उसके पास बातचीत के दूसरे वीडियो भी हो सकते हैं।

यह भी चर्चा है कि एक मंत्री ने तो बाकायदा उसे बुलाकर पूछ भी लिया, लेकिन उसने इससे साफ इंकार कर दिया। उनमें इस मुद्दे को लेकर हॉट-टॉक भी हुई है। उधर, सरकार ने भी इस वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में पडताल करने को कहा बताया है कि आखिर किसने यह वीडियो बनाया और वायरल भी किया है। बताया जाता है कि राजस्थान पुलिस भी इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है कि आखिर मंत्रियों व विधायकों में कौन था, जिसने यह दुस्साहस किया।

LEAVE A REPLY