Who killed the son of Rajasthan minister?
जयपुर। राजस्थान में एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। राजस्थान के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता दुलाराम के बेटे की लाश मिली है। मंत्री पुत्र की लाश मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आला पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। दुलाराम नायक के बेटे भूपेश नायक की लाश श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नहर के पास मिली है। शव पर चोट के निशान है। ऐसे में अंदेशा जताया है कि हत्या करके लाश यहां डाली गई है।
मंत्री के बेटे की लाश से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हर कोई हत्या की बात कह रहा है, लेकिन हत्या क्यों और किसने की है, उस पर चर्चाएं हो रही है। उधर, मंत्री पुत्र की लाश मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। वे मौके पर पहुंचे और शव का बारीकी का निरीक्षण किया। यहीं नहीं भूपेश नायक रविवार को किसके साथ था, उस बारे में पडताल कर रहे है। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से अंतिम बार फोन वार्ता करने वालों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY