लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियों में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही सीएम अखिलेश के गधे वाले विज्ञापन के बयान का करारा जवाब पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में आयोजित रैली के दौरान दिया। पीएम मोदी ने कहा अखिलेश जी आप गधे से इतना क्यों घबराते हो। गधे से भी प्रेरणा ली जा सकती है। उसकी पीठ पर चूना हो चीनी, वह भेदभाव नहीं करता। सिर्फ काम करे जाता है। मैं खुद भी उससे प्रेरणा लेता हूं और बिना किसी छुट्टी काम करता रहता हूं। पीएम ने कहा कि जातिवाद से जुड़ी आपकी मानसिकता के चलते अब आप जानवरों में भी जातीवाद देखने लगे हैं। गधा प्रेरणा देता है और मालिक के प्रति वफादार होता है। वह कितना ही थका हो, लेकिन मालिक का काम पूरा करता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल और दयानंद सरस्वती गुजरात से आते हैं। स्वयं भगवान कृष्ण ने गुजरात में बसना पसंद किया और आप गुजरात के लोगों से नफरत करते हैं। आपने जिनको गले लगाया उन्हीं की सरकार ने वर्ष 2013 में गुजरात के गधों पर डाक टिकट निकाला। कांग्रेस से समझौता आपकी मजबूरी थी। उनका हर जगह सूपड़ा साफ हो रहा है। आप समझते क्यो नहीं वो तो डूबे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम। यूपी में अब तक तीन चरणों में मतदान हुआ। ये वोट भाजपा के पक्ष में हैं। आपका काम नहीं कारनामे बोलते हैं। पीएम ने अपना नाता बेहराचइ से भी जोड़ा और कहा कि बहराइच से मेरा पुराना नाता है। यहीं से मैं भाजपा के लिए काम करता था। एक मर्तबा मैं बहराइच संगठन की मीटिंग आया। तभी अटलजी का संदेश आया तो जाना पड़ा। यह मेरी अंतिम मीटिंग थी। इसके बाद में गुजरात का सीएम बना। पीएम ने तंज कसा कि शुभ कार्य के दौरान लोग गायत्री मंत्र पढ़ते हैं। यहां स्थिति विपरित हैं, यहां ये दोनों गायत्री प्रजापति का मंत्र पढ़कर उनके लिए वोट मांगते हैं। इन्हें सत्ता में आने का कोई हक नहीं है। पीएम ने आरोप लगाया कि इंदिरा जी ने सरयू नदी परियोजना शुरू की, 40 साल बाद भी ये पूरी नहीं हुई। हम सत्ता में आए तो परियोजना पूरी करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY