जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार को अपने वादे के अनुसार प्रदेष के गरीब सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना चाहिये। राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मण, वेैष्य, राजपूत, कायस्थ, सिंधी, पंजाबी, मुसलमान सहित अनेक ऐसी जातियां जो आर्थिक आधार पर बहुत गरीब हैं, उन्हें आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का वादा किया था। वादे के अनुसार कमेटी भी बनाई गई लेकिन आज तक उस कमेटी ने कोई कार्यवाही नहीं की। राज्य की भाजपा सरकार को तीन वर्ष से ज्यादा हो गये हैं लेकिन आज तक इकाॅनोमिक बैकवर्ड क्लास (ईबीसी) कमीषन ने सवर्ण जातियो के लिये आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के लिये कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। आर्थिक रूप से गरीब सर्वणों की स्थिति बहुत खराब है जिससे उनके सामने रोजगार और जीवन यापन का भारी संकट उत्पन्न हो रहा है। खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। केन्द्र और राज्य की दोनों सरकारों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का वादा किया था। भाजपा की केन्द्र और राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार होने के कारण अब उनके पास कोई बहाना नहीं बचा है। राज्य की भाजपा सरकार को यह बताना चाहिये कि ईबीसी कमीषन ने अब तक क्या कार्यवाही की और उस कमीषन ने आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों के लिये क्या मापदण्ड निर्धारित किये।