जयपुर। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की है कि वे 28 अक्टूबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे। जयपुर में पन्द्रह लाख लोगों की रैली के साथ नई पार्टी की घोषणा की जाएगी। हनुमान बेनीवाल गत पांच साल से तीसरे मोर्चे की वकालत करते रहे है और उनके साथी रहे राजपा अध्यक्ष किरोडी लाल मीणा भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वे भाजपा से राज्यसभा सांसद भी बन गए। किरोडी और हनुमान बेनीवाल राजस्थान में तीसरा मोर्चा के सबसे मजबूत स्तम्भ माने गए थे और इन्होंने प्रदेश में कई आंदोलन व सभाएं भी की, लेकिन चुनाव से छह महीने पहले किरोडी ने बेनीवाल का साथ छोड़ दिया। अब बेनीवाल अकेले रह गए हैं, लेकिन शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान के जाट बहुल क्षेत्रों में बेनीवाल की अच्छी पकड़ है। उनकी रैलियों में लाखों लोग आते हैं। जयपुर में बेनीवाल ने मीडिया से कहा कि वे 29 अक्टूबर को बड़ी रैली के साथ नई पार्टी की घोषणा करेंगे। यह भी कहा है कि वे कांग्रेस और भाजपा को हराने वाली हर पार्टी के साथ है और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बसपा व अन्य किसी दूसरी पार्टी से उनका कोई गठबंधन नहीं चल रहा है। वे सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बेनीवाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस दोनों के समीकरण बिगाड़ देगी।