What made the painting Modi removed the wife from the house

नई दिल्ली। गत दिनो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया था । जिससे लोगों ने अपने-अपने कयास लगाए थे कि किसको क्या मिलेगा। और साफ हो गया कि कौन-कौन लोग मोदी की कैबिनेट में शामिल होंगे लेकिन लगता है कि इस फेरबदल में अभी थोड़ी कसर बाकी रह गई है जिसे पूरा करने के लिए शायद एक और फेरबदल हो। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इस फेरबदल में एनडीए के घटक दलों जदयु एआईएडीएमके के लोगों को स्थान नहीं मिला है इसलिए इन घटक दलों को साधने के लिए उनकी पार्टी से भी मंत्री और राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बातचीत में बताया कि यदि हमें केंद्रीय कैबिनेट में स्थान दिया जाएगा, तो हम इसका स्वागत करेंगे। सूत्रों की माने तो जेडीयू केंद्रीय कैबिनेट में कम से कम दो सीट, एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्य मंत्री के रूप में पाना चाहती है। कैबिनेट फेरबदल में एनडीए के सदस्यों को नजरअंदाज करने पर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा। शिवसेना नेता संजय रावत ने कहा कि एनडीए मौत के कगार पर है। उन्होंने कहा कि एनडीए कोमा में जा चुकी है.. जो कभी भी मर सकती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को एनडीए के अन्य सदस्यों की याद तब ही आती है, जब उसे चुनाव में समर्थन चाहिए होता है या कोई बिल पास कराना होता है। रावत ने कहा कि अटल जी के समय में हालात दूसरे थे, जब संगठन के सभी सदस्यों को हर अहम मुद्दें में शामिल किया जाता था। कैबिनेट में फेरबदल नंबर का खेल है, उनके पास ज्यादा सीट है इसलिए वह जो चाहे वो करते हैं।

LEAVE A REPLY