पीपाड़। बच्चों ने बाल विवाह नहीं होने देने और बाल विवाह पीडितों का बाल विवाह निरस्त करवाकर बाल विवाह को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया। मौका था सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय पब्लिक मोंटेसरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बाल विवाह रोकथाम एवं निरस्तीकरण पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का। जिसमें सैंकडों बच्चों ने बाल विवाह को जड़ से खत्म करने की शपथ ली।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृति भारती ने बताया कि विडम्बना यह है कि कानून होने के बावजूद बाल विवाह हो जाने के बाद पीडित व परिजन एक गलती को जिंदगी भर ढोने को विवश रहते हैं। डाॅ.कृति भारती ने बताया कि कानून के तहत बाल विवाह निरस्त भी करवाकर बाल विवाह से मुक्त होना संभव है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करवाए जाने पर परिजनों के अलावा पंडित, हलवाई, टेंट व्यवसायी व अन्य को भी सजा का प्रावधान है। बाल विवाह के संबंध में जानकारी स्कूली अध्यापक, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग की हेल्पलाइन, सरकारी अधिकारी या ट्रस्ट के हेल्पलाइन नम्बर 7891022224 पर सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट से जुडी बालिका वधु अलवर की पिंकी कंवर ने खुद के अनुभव बताए। वहीं बाल विवाह की मुहिम को लेकर प्रेरित किया। वहीं पब्लिक मोंटेसरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक डाॅ.राम सैनी अकेला ने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की कुरीति को खत्म करने के लिए साझा प्रयास की जरूरत है। बच्चों और युवाओं को सदियों से चली आ रही बाल विवाह की कुरीति के खात्मे के लिए बीडा उठाना होगा। कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह जागरूकता से संबंधित फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षकों, सरकारी अधिकारियांे, मीडियाकर्मियों से संकल्प-पत्र भरवाए गए। वहीं सभी ने सामूहिक रूप से बाल विवाह नहीं होने देने और निरस्त करवाने की शपथ भी ली। उल्लेखनीय है कि देश का पहला बाल विवाह निरस्त सारथी ट्रस्ट की डाॅ.कृति भारती ने  निरस्त करवाया था। इसके बाद से अब तक 32 बाल विवाह निरस्त करवाने के अलावा 900 बाल विवाह रूकवाए भी हैं। जिसके लिए डाॅ.कृति भारती को मारवाड रत्न, मेवाड रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एम हुसैन डायर, इंजी.नलिन माथुर, कुलदीप कुमार झाला, चुन्नीलाल सैनी, प्रतीक कच्छवाहा, मंजू जांगिड, प्रमोद छीपा तथा कई अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY