जयपुर। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज दोपहर बाद भारत लौटेंगे। भारत वापसी की प्रक्रिया को पाकिस्तानी सेना अंजाम दे रही है। संभवतया दोपहर बाद कभी भी विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि दोपहर बाद अभिनंदन की रिहाई कर दी जाएगी। कल संसद में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान अभिनंदन की रिहाई करेगा और शुक्रवार को भारत को सौंप देगा। उधर, अटारी वाघा बॉर्डर से अभिनंदन के आने की सूचना पर वहां हजारों लोग पहुंच गए है। वे अभिनंदन का स्वागत करेंगे। उधर चेन्नई के एक मंदिर में भी पूजा करके अभिनंदन की सकुशल रिहाई की प्रार्थना की जा रही है। वाघा बॉर्डर से अभिनंदन को सेना दिल्ली लेकर आएगी। वे भारतीय सेना के आला अफसरों से मिलेंगे और उनसे पाक सीमा में पहुंचने और पाक सेना के बर्ताव पर बात की जाएगी।