Report

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। सभी अदालतों में अब नए साल की 2 जनवरी से न्यायिक कार्य आरंभ होगा। शनिवार को अधीनस्थ अदालतों में इस साल का अंतिम कार्य दिवस है। हाईकोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ और जयपुर की खंडपीठ में शुक्रवार से ही अवकाश घोषित किए जा चुके हैं।

जबकि अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को अंतिम कार्य दिवस होने के बाद अब न्यायिक कार्य अगले साल से ही शुरू होंगे। हालांकि व्यवस्था के तौर पर निचली अदालतों में एक न्यायाधीश को नियुक्त किया गया है। जो अवकाश के दिनों में अति महत्वपूर्ण मामलों और आरोपियों को पुलिस या न्यायिक अभिरक्षा पर भेजने के संबंध में सुनवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY